रिश्ते में लगने वाला भाई ने नाबालिग बहन से किया दुष्कर्म

शुक्रवार को ग्रामीणों की शिकायत पर मामला पुलिस तक पहुंचा

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 6:28 PM

प्राथमिक दर्ज कर पुलिस मामले की कर रही छानबीन त्रिवेणीगंज. रिश्ते में लगने वाला भाई ने नाबालिग बहन को हवस का शिकार बनाया है, इस तरह का मामला प्रकाश में आया है. यही नहीं आरोपित ने नाबालिग को धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वो काटकर नदी में फेंक देगा. घटना दो दिन पहले की है. शुक्रवार को ग्रामीणों की शिकायत पर मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस जांच में जुट गई है. घटना के बाद से आरोपित फरार है. मामला त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र का है. गौरतलब है कि नाबालिग लड़की के जन्म के दो महीने बाद ही उसकी मां का निधन हो गया था. इसलिए वो अपनी फुआ के पास ही रहती है. बताया गया कि आरोपित युवक जो रिश्ते में पीड़िता का भाई लगता है, उसने मोबाइल का लालच देकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.

मामले को रफा-दफा करने की हुई कोशिश

घटना के बाद दो दिनों तक ग्रामीणों ने पंचायत कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की. इसी बीच किसी ग्रामीण ने घटना की सूचना त्रिवेणीगंज थाने की पुलिस को दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की.

जन्म के दो माह बाद ही मां की हो गयी थी मौत

पीड़िता की मां की मौत पीड़िता के जन्म के दो माह बाद ही हो गई. पीड़िता के पिता दूसरी शादी कर सहरसा में रहते हैं. पीड़िता की बड़ी बहन ननिहाल में रहती है. जबकि वह फुआ के पास रहती है. एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि पीड़िता के फुआ के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version