Loading election data...

नगर पंचायत सिमराही में 84 करोड़ 91 लाख 39 हजार का बजट पारित

84 करोड़ 91 लाख 39 हजार का बजट पारित

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 8:52 PM

राघोपुर नगर पंचायत कार्यालय परिसर में सोमवार को बोर्ड की आम बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद यशोदा देवी ने किया. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी वीणा वैशाली, स्वच्छता पदाधिकारी आराधना, उपमुख्य पार्षद विनीता देवी सहित सभी वार्ड पार्षदों ने भाग लिया. बैठक में मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. इस दौरान सबसे पहले जेई अजित कुमार द्वारा बजट पढ़कर सदन को सुनाया गया. जिसके बाद वृहद आपसी चर्चा परिचर्चा के बाद सर्वसम्मति से वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कुल 84 करोड़ 91 लाख 39 हजार का बजट पास किया गया. बजट में स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत शौचालय के लिए 21 लाख, गली नाली के लिए 6 करोड़ 20 लाख, रोड एवं नाला के लिए 9 करोड़ 50 लाख, बोर बेल के लिए 22 लाख, स्ट्रीट लाइट एवं हाई मास्क लाइट के लिए 80 लाख, सड़क एवं पुला के लिए 9 करोड़ 50 लाख, ड्रेनेज व्यवस्था के लिए 6 करोड़ 20 लाख, वाटरवेज के लिए 22 लाख, फर्नीचर एवं फिटिंग व बिजली उपकरण के लिए 30 लाख सहित अन्य उपकरण के लिए 3 करोड़ 30 लाख रुपये सहित अन्य मदों के लिए राशि शामिल किया गया. वहीं वार्ड पार्षद सतीश कुमार द्वारा स्वच्छता व साफ-सफाई पर विशेष रूप से चर्चा किया गया. वार्ड पार्षद गोपीकांत झा, स्मृति कुमारी और गणेश मंगलम द्वारा सफाई हेतु उपकरण खरीद का प्रस्ताव सदन में रखा गया. जिसके तहत 50 ठेला, एक जेसीबी, टिपर सहित अन्य उपकरण शामिल है. वार्ड पार्षद स्मृति कुमारी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 240 को वार्ड 12 स्थित करोड़ीधामी टोला में संचालित करवाने का प्रस्ताव लाया गया. इस दौरान विभाग के निर्देश पर बिहार जैव विविधता प्रबंधन समिति का गठन किया गया. जिसमें वार्ड पार्षद गणेश मंगलम को अध्यक्ष तथा स्मृति कुमारी, उषा देवी, रीना देवी, बबलू सादा, हयूम व राजाराम मेहता को सदस्य बनाया गया. मौके पर वार्ड पार्षद राजाराम मेहता, धीरेंद्र राम, कविता देवी, गीता देवी, गोपीकांत झा, रजिया खातून, हयूम, नसीम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version