त्रिवेणीगंज. जदिया-त्रिवेणीगंज एनएच 327 ई सड़क पर कॉलोनी चौक के समीप बुलेट और अपाचे बाइक की सीधी टक्कर में दोनों बाइक पर सवार तीन लोग गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी जख्मी को राहगीरों एवं आसपास के लोगों द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ बीएन पासवान द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया और दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए एक को मेडिकल कॉलेज मधेपुरा एवं दूसरे को सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया. तीसरे का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में ही चल रहा है. पहले जख्मी की पहचान लतौना वार्ड नंबर 13 निवासी लक्ष्मी यादव के पुत्र चंद्रहास यादव है, वहीं दूसरे की पहचान किशनपुर थाना क्षेत्र के सिसौनी राजपुर वार्ड नंबर 13 निवासी योगेंद्र प्रसाद का 42 वर्षीय पुत्र इंद्रभूषण कुमार एवं तीसरे जख्मी की पहचान कुशहा पंचायत के जोगियाचाही वार्ड नंबर 05 निवासी श्रीचंद सरदार का 23 वर्षीय पुत्र ललटू कुमार के रूप में की गयी. ड्यूटी पर उपस्थित डॉ बीएन पासवान ने बताया कि सभी जख्मियों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया. ललटू कुमार और इंद्रभूषण कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है