बुलेट ने बाइक चालक को मारी ठोकर, दो युवक घायल

दोनों भाइयों के गाड़ी के जोरदार टक्कर मारकर वहां से फरार हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 7:20 PM
an image

राघोपुर थाना क्षेत्र के फिंगलास पंचायत अंतर्गत इमामगंज वार्ड नंबर 12 निवासी सुरेंद्र यादव के दो पुत्रों का गुरुवार को करजाईन थाना क्षेत्र के फकीरना के समीप एनएच 106 पर एक्सीडेंट हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा दोनों घायलों को रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक को बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया. जानकारी अनुसार सुरेंद्र यादव का पुत्र आशीष कुमार और धीरज कुमार बाइक से बायसी परीक्षा देने जा रहे थे. इसी दौरान फकीरना के समीप एनएच 106 पर एक तेज रफ्तार बुलेट बाइक चालक ने दोनों भाइयों के गाड़ी के जोरदार टक्कर मारकर वहां से फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया गया. जहां दोनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद धीरज कुमार के पैर में काफी जख्म रहने की वजह से उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version