शादी समारोह में गये गृह स्वामी के घर से लाखों की चोरी

जांच में जुटी पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 6:43 PM

जांच में जुटी पुलिसपिपरा. थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर में बीती रात सुने घर में चोरों ने नकदी सहित लाखों रुपये के जेवरात की चोरी कर ली. जब गृह स्वामी रात्रि 1:30 बजे घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा हुआ था, सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. घटना की जानकारी तुरंत थाने को दी गई, लेकिन थाना पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची. जिसके विरोध में लोगों ने शुक्रवार की सुबह सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को कार्रवाई का भरोसा देकर जाम समाप्त कराया.

सीसीटीवी का डीभीआर भी अपने साथ ले गये चोर

गृहस्वामी वार्ड नंबर 03 कदम चौक निवासी प्रवीण कुमार पप्पू ने बताया गुरुवार को भांजे की शादी समारोह में परिवार के साथ त्रिवेणीगंज गए थे. जब वहां से रात्रि में घर लौटे तो गेट का फाटक टूटा हुआ था. सभी रूम के दरवाजे की कुंडी टूटी थी. अलमारी में रखा 31 हजार रुपये, लगभग सात भरी सोने का जेवरात, 10 भरी चांदी व अन्य सामान गायब थे. घर में लगे सीसीटीवी का डीभीआर भी चोर अपने साथ ले गये. बताया कि घटना की जानकारी रात्रि 2:00 बजे ही थाने को दी गई. थाना पुलिस के नहीं पहुंचने पर डायल 112 को भी सूचित किया गया, लेकिन दोनों में से कोई भी घटना स्थल पर नहीं पहुंचे. जिसकी सूचना विधायक और एसडीपीओ को मोबाइल पर दी गई. इस बाबत थानाध्यक्ष अनूप कुमार ठाकुर ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version