खेत में फसल का अवशेष जलाना कानूनन अपराध : एसएओ
कर्मशाला में किसानों के बीच विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की चर्चा करते हुए खरीफ में मक्का, ज्वार, बाजरा, कोदो, चीन आदि मोटे अनाज की खेती करने के लिए प्रेरित किया गया
वीरपुर. बसंतपुर ई किसान भवन में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के आयोजन में प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां मौसम खराब होने के बावजूद प्रखंड क्षेत्र के छह दर्जन से अधिक किसान मौजूद हुए. कर्मशाला में किसानों के बीच विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की चर्चा करते हुए खरीफ में मक्का, ज्वार, बाजरा, कोदो, चीन आदि मोटे अनाज की खेती करने के लिए प्रेरित किया गया. किसानों को संबोधित करते हुए बीएओ श्री पाण्डेय ने कहा कि किसानों को बिहार कृषि एप्प के माध्यम से विभागीय विभिन्न योजनाओं कि जानकारी मिलेगी. इस एप्प से किसान आवेदन भी कर सकते हैं. इसके साथ अपने उत्पाद के बाजार मूल्य की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. कर्मशाला को संबोधित करते हुए प्रखंड कृषि समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि इस साल सरकार द्वारा किसानों को खरीफ मक्का की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बीज एवं कीटनाशी पर अनुदान दिया जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र में खरीफ मक्का की खेती रबी की तुलना में कम होती है. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि खरीफ महा अभियान के तहत किसानों को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई है. मोटे अनाज की जानकारी देकर उन्हें उपज बढ़ाने की बात कही गई है. उम्मीद है कि इस कार्यशाला का लाभ किसानों को मिलेगा और किसान खरीफ अंतर्गत योजनाओं का लाभ किसान ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि इस बीच लगातार शिकायत मिली है कि किसान फसल के अवशेष को खेतों में जलाते हैं, जो सही नहीं है. फसल अवशेष को जलाना कानूनन अपराध है. अगर अवशेष जलाते हुए पकड़े गए तो किसी प्रकार के कृषि संबंधित लाभ नहीं मिलेगा. विभिन्न फसलों का चयनित राजस्व ग्राम में 25 एकड़ का कलस्टर बनाया जाएगा. कार्यशाला में कामता प्रसाद गुप्ता, श्रीलाल गोठिया, पवन कुमार मेहता, राजीव रंजन, सुरेंद्र कुमार सिंह, सोनू कुमार, शम्भू मेहता, रामचंद्र मेहता, उदय मेहता, गोपाल साह, रंजीत पासवान, आशीष कुमार, रुपेश कुमार, प्रमोद कुमार, जितेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है