17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क किनारे खड़े कंटेनर में बस ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे यात्री

घना कोहरा की वजह से हुई दुर्घटना

राघोपुर. थाना क्षेत्र के सिमराही नगर पंचायत अंतर्गत एनएच 27 पर धर्मपट्टी गांव के समीप रविवार की देर रात्रि सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर में देव ट्रेवल्स नामक एक बस ने घने कोहरा रहने की वजह से साइड लेने के दौरान टक्कर मार दिया. इस हादसे में बस के गेट वाले भाग का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि सभी यात्री सुरक्षित रहे. केवल एक खलासी को मामूली चोटें आईं. जानकारी देते कंटेनर के चालक ने बताया कि उनकी गाड़ी रात आठ बजे खराब हो गई थी. जिसके चलते वह उसे सड़क किनारे ही खड़ा कर दिया था. रात्रि के करीब तीन बजे पटना से वीरपुर रही बस ने उसके कंटेनर में पीछे से टक्कर मार दिया. जिससे कंटेनर का पिछला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं जब कंटेनर में लदी सामग्री के बारे में पूछा गया तो चालक ने कहा कि इसमें फॉर्चुन लोड है, जबकि घटनास्थल पर कफ सिरप की कुछ बोतलें बिखरी हुई देखी गईं. पूछने पर चालक ने बताया कि उसे कंटेनर में लदी सामग्री के बारे में अधिक जानकारी नहीं है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, छानबीन की जा रही है. फिलहाल कंटेनर पर लदे सामग्री के बारे में जानकारी नहीं है.

बस व थार की टक्कर, बाल-बाल बचे थार चालक

सुपौल. सुपौल-सहरसा मुख्य मार्ग पर नगर परिषद क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर 19 भेलाही के समीप सड़क किनारे खड़े एक थार को अनियंत्रित बस चालक ने ठोकर मार दी. बस की ठोकर लगने से जहां थार चालक बाल बाल बच गये. वहीं, थार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. थार चालक सोनम आनंद ने कहा कि वे अपने गांव से दीपावली मनाकर जिला मुख्यालय स्थित अपने आवास पर लौट रहे थे. इसी दौरान भेलाही के समीप पहुंचा तो देखा की एक बस बीआर 19 एफ 9537 तेज गति से आ रही है. बस की रफ्तार को देख उन्होंने अपनी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर दी. लेकिन बस चालक ने सड़क किनारे खड़ी थार को ठोकर मार दी. जिससे सोनम आनंद बाल-बाल बच गये. जबकि उनका थार पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बस चालक व खलासी बस छोड़ भाग निकला. स्थानीय लोगों की मदद से सोनम को बचाया गया. बताया कि घटना के बाद 112 को इसकी सूचना दी. जिसके बाद 112 की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गयी. पीड़ित सोनम आनंद ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें