– शहर की सड़कों से नहीं हट रहा अतिक्रमण सुपौल. जिला मुख्यालय के सभी सड़कों पर अतिक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिस कारण आये दिन शहर के सभी सड़कों पर घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है. नगर परिषद एवं जिला प्रशासन अतिक्रमण हटाने को लेकर गंभीर नहीं हैं. इस कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर कई सवाल उठने लगे हैं. शहर में यातायात थाना स्थापना के बाद शहर के लोगों में आस जागी थी कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त होगा. लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. लेकिन इसका कुछ फायदा नहीं हुआ. शहर के कई जनप्रतिनिधि ने अतिक्रमण हटाने को लेकर सड़क से नगर परिषद कार्यालय तक आवाज उठायी. लेकिन सड़क अतिक्रमण मुक्त होने के बजाय प्रतिदिन सिकुड़ती जा रही है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. शहर के थाना चौक, महावीर चौक, स्टेशन चौक, अंबेडकर चौक, लोहिया नगर चौक एवं बस स्टैंड के समीप दिन में कई बार घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है. हालांकि शहर के सभी मुख्य चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस एवं नगर परिषद के द्वारा जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर लगाए गए नगर दूत दिखाई पड़ते हैं. लेकिन न तो सड़क किनारे से अतिक्रमण हट पाया है न ही ट्रैफिक नियमों का पालन हो रहा है. जानकारों की मानें तो शहर में जाम का मुख्य कारण सड़क के किनारे फूटकर विक्रेताओं एवं ठेले वालों द्वारा दुकान लगाना है. दूसरी ओर ई रिक्शा, ऑटो एवं बस चालकों की मनमानी जाम का मुख्य कारण है. बस चालक बस स्टैंड से खुलने के बाद थाना चौक तक कई जगहों पर काफी देर तक बस रोक कर सवारी लेते हैं. जिसके कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है. वहीं ई रिक्शा एवं ऑटो के लिए जिला प्रशासन के द्वारा स्टैंड बनाया गया है. लेकिन ई-रिक्शा एवं ऑटो चालकों द्वारा शहर के सभी मार्गों पर बेवजह काफी देर तक अपनी गाड़ी लगाकर जाम की स्थिति उत्पन्न कर देता है. इस दौरान नगर परिषद के नगर दूत एवं ट्रैफिक पुलिस मूक दर्शक बन खड़ी रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है