147 बंडल अवैध लॉटरी टिकट व तीन हजार रुपये के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
उक्त धंधेबाज की पहचान नगर पंचायत सिमराही वार्ड नंबर 06 निवासी मो मेराज के रूप में किया गया
राघोपुर. थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार से पुलिस ने शनिवार को 147 बंडल 14700 पीस अवैध लॉटरी टिकट व 3000 रुपये नकद सहित एक लॉटरी धंधेबाज को गिरफ्तार गिरफ्तार किया. जानकारी देते थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि शनिवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सिमराही बाजार वार्ड नंबर 06 में प्रतिबंधित लॉटरी का धंधा किया जा रहा है. इसके बाद सूचना के आलोक में पुलिस ने उक्त स्थल पर पहुंचकर छापेमारी किया तो पाया कि एक युवक पुलिस को देखते हुए अपने हाथ में मौजूद थैली लेकर भागने का प्रयास करने लगा. जिसके बाद पुलिस बलों द्वारा उसे धर दबोचा गया. इसके बाद उस युवक का तलाशी लिए जाने पर उसके पास 147 बंडल में 14700 पीस प्रतिबंधित अवैध लॉटरी टिकट तथा 3000 रुपये नकद बरामद किया गया. उक्त धंधेबाज की पहचान नगर पंचायत सिमराही वार्ड नंबर 06 निवासी मो मेराज के रूप में किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मो मेराज के विरुद्ध कांड अंकित कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है