व्यवसायी पुत्री निधि ने नीट में पायी सफलता, परिवार में खुशी

प्रखंड के जीवछपुर निवासी व्यवसायी पुत्री निधि कुमारी ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 10:15 PM

छातापुर. प्रखंड के जीवछपुर निवासी व्यवसायी पुत्री निधि कुमारी ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. निधि को परीक्षा परिणाम में 647 अंक प्राप्त हुए हैं. उसने देश भर में 32056 वां जबकि एनसीएल में 14574वां स्थान लाकर छातापुर प्रखंड का मान बढ़ाया है. निधि के इस उपलब्धि से उसके पिता उमेश कुमार सहनी व माता भगवंती देवी हर्षित हैं. वहीं परिवार व समाज में मिठाई खाने खिलाने का दौर चल रहा है. इधर परीक्षा परिणाम से गदगद निधि मेडिकल कॉलेज का चयन करने में व्यस्त नजर आ रही थी. पिता श्री सहनी ने बताया कि बचपन से ही निधि पढ़ाई में मेधावी रही है. उसके अंदर डाक्टर बनने की लालसा थी. इसके लिए उसने मेहनत व लगन से पढ़ाई भी की. उसके सपने पूरे हो इसके लिए उसे हरसंभव सहयोग किया गया. वर्ष 2021 में निधि ने उच्च माध्यमिक विद्यालय जीवछपुर से 87 प्रतिशत अंक के साथ मैट्रिक की परीक्षा पास की., जिसके बाद उसने नीट की तैयारी के साथ साथ प्रोजेक्ट गर्ल्स स्कूल नरपतगंज से 435 प्राप्तांक लाकर इंटर किया. नीट 2023 के परिणाम से असंतुष्ट रहने पर निधि ने पुनः एक वर्ष का टेस्ट सीरीज सेल्फ स्टडी किया. जिसके बाद उसने नीट 2024 के परिणाम में यह सफलता अर्जित की है. निधि की उपलब्धि से पूरे परिवार में खुशी है और समाज के शुभचिंतक उसे आशिष देने पहुंच रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version