22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा के रजिस्ट्रेशन को ले संपर्क अभियान तेज

आरएसएम पब्लिक के प्रिंसिपल ने आश्वस्त किया कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी परीक्षा में विद्यालय से अधिक से अधिक बच्चों की सहभागिता अवश्य होगी

सुपौल. क्रीड़ा भारती द्वारा अखिल भारतीय ऑनलाइन क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा 2024 के रजिस्ट्रेशन के लिए विभिन्न शिक्षण संस्थान से संपर्क किया जा रहा है. इस अभियान के तहत जिलाध्यक्ष राजेश मोहनका, प्रांत मंत्री अमित ठाकुर, जिला सह मंत्री मणिकांत चौधरी आरएसएम पब्लिक स्कूल व राधेश्याम पब्लिक स्कूल से मिलकर संस्थान के बच्चों के रजिस्ट्रेशन के लिए आग्रह किया. आरएसएम पब्लिक के प्रिंसिपल ने आश्वस्त किया कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी परीक्षा में विद्यालय से अधिक से अधिक बच्चों की सहभागिता अवश्य होगी. वहीं सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल के संरक्षक डॉ विभाष चन्द्र मिश्रा ने क्रीड़ा भारती की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा से बच्चों में खेल के प्रति आकर्षण, खेल एवं खिलाड़ियों के संबंध में जानकारी उन्हें भविष्य की प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए तैयार करेगी. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की परीक्षा में भाग लेने से बच्चे में आत्मविश्वास बढ़ता है.

प्रांत मंत्री अमित ठाकुर ने बताया कि पिछले वर्ष उत्तर बिहार प्रांत में सुपौल जिले के अयांश आनंद ने कोशी कमिश्नरी में प्रथम स्थान प्राप्त कर सुपौल जिले को गौरवान्वित किया था. आशा है कि इस बार सुपौल जिले के बच्चे अखिल भारतीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का लिंक www.kreedabharati.org है, जिस पर बच्चे स्वयं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. प्रांत कार्यालय प्रमुख रामावतार मेहता एवं जिलाध्यक्ष राजेश मोहनका के नेतृत्व में दो अलग अलग टीम शिक्षण संस्थानों से लगातार संपर्क कर रही है. अखिल भारतीय ऑनलाइन क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा में छात्र-छात्राओं को अधिक संख्या में भाग लेने के लिए बैनर पोस्टर द्वारा प्रचार प्रसार जारी है. परीक्षा के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए हैंड बिल भी वितरण किया जा रहा है.

क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा संयोजक एसके सुमन एवं मुकुल दास मनोहर छात्रावास राघोपुर के व्यवस्थापक से मिलकर वहां के विद्यार्थियों को परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. जिलाध्यक्ष ने बताया सुपौल जिला सहमंत्री मिथिलेश कुमार राघोपुर में एवं जिला सहमंत्री एमके सुमन सुपौल नगर, सचिन कुमार करजाइन में अपनी टीम के साथ संपर्क करने वाले हैं. बताया कि सुपौल जिले की ऊर्जावान टीम अच्छा काम कर रही है. सुपौल निश्चित रूप से 1100 बच्चों के रजिस्ट्रेशन के लक्ष्य को हासिल करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें