अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्र का हुआ कैंपस सलेक्शन

अभियंत्रण महाविद्यालय सुपौल के छात्र नीरज कुमार यादव ने अपनी मेहनत और कौशल से सफलता की एक नई मिसाल कायम की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 6:59 PM
an image

सुपौल. अभियंत्रण महाविद्यालय सुपौल के छात्र नीरज कुमार यादव ने अपनी मेहनत और कौशल से सफलता की एक नई मिसाल कायम की है. उन्हें इको स्पेस इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में तीन लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर चयनित किया गया है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ अच्युतानंद मिश्रा ने इस उपलब्धि के लिए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की सराहना की. कहा कि यह हमारे महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है कि हमारे छात्र अपनी योग्यता और परिश्रम से सफलता प्राप्त कर रहे हैं. इस अवसर पर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी कमल राज प्रवीण ने कहा कि हम छात्र के कौशल और उद्यम को ध्यान में रखते हुए इस बार कंपनियों को बुला रहे हैं. हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली नौकरियों के अवसर प्रदान करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version