कैंसर जागरूकता सप्ताह की हुई शुरुआत, एसएसबी बटालियन मुख्यालय में महिलाओं को किया गया जागरूक

ज़ीएनएम ने कैंसर के लक्षण, कैंसर से बचाव और सुरक्षा को लेकर विस्तृत जानकारी दी

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 7:00 PM

वीरपुर. कैंसर जागरूकता सप्ताह की मंगलवार से शुरुआत हो गई है. इसी को लेकर एसएसबी 45वीं बटालियन मुख्यालय में अनुमंडल अस्पताल की एएनएम और ज़ीएनएम ने संयुक्त रूप से एसएसबी के संदीक्षा परिवार को कैंसर से बचाव, लक्षण और सुरक्षा की जानकारी दी. जानकारी देते हुए अनुमंडल अस्पताल के प्रबंधक अविनाश कुमार ने बताया कि कैंसर जागरूकता सप्ताह की शुरुआत अनुमंडल अस्पताल से ही की गई. जहां अस्पताल क़े प्रभारी उपाधीक्षक डॉ शैलेन्द्र दीपक की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित कर सबसे पहले अस्पताल क़े सभी पदाधिकारियों व कर्मियों की बैठक रखकर परिचर्चा की गई. जिसके बाद अनुमंडल अस्पताल से ज़ीएनएम पूजा भारती और वर्षा कुमारी को एसएसबी 45वीं बटालियन क़े मुख्यालय में भेजा गया. जहां एसएसबी की महिला टीम संदीक्षा के बीच भी परिचर्चा की गई. ज़ीएनएम ने कैंसर के लक्षण, कैंसर से बचाव और सुरक्षा को लेकर विस्तृत जानकारी दी. प्रबंधक ने बताया कि विश्व कैंसर जागरूकता सप्ताह एक पखवारा के रूप में मनाया जाएगा. क्योंकि कैंसर की पहचान के लिए संसाधन की उपलब्धता नहीं है, इसलिए जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version