जीत हार की गणना में जुटे प्रत्याशी व समर्थक
पौल लोकसभा क्षेत्र में मंगलवार को चुनाव संपन्न होने के बाद अब जीत-हार की गणना में प्रत्याशी व उनके समर्थक जुट गये
सुपौल.
सुपौल लोकसभा क्षेत्र में मंगलवार को चुनाव संपन्न होने के बाद अब जीत-हार की गणना में प्रत्याशी व उनके समर्थक जुट गये. पिछले बीस दिनों से परेशान प्रत्याशी व समर्थक चुनाव संपन्न होने के बाद भी अपनी थकावट दूर करना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं. बुधवार को दिन भर गणना का दौर जारी रहा. कौन कहां से लीड कर रहा है, तो कौन कहां से पिछड़ रहा है, किसने साथ दिया और कौन अंतिम क्षणों में दगा दे गये, सभी का आकलन किया जा रहा है. अलग-अलग विधानसभा से पार्टी समर्थकों का आने-जाने का सिलसिला जारी था. आकलन भले ही अलग-अलग हो, पर सभी के रास्ते जीत की ओर जा रहे थे. हर कोई असमंजस की स्थिति में है और सब को भरोसा है कि हम ही जीत रहे हैं. इस भरोसे के पीछे दो प्रत्याशियों व उनके समर्थकों का अलग-अलग तर्क है. आकलन और सबकी बहस वोटों की विभाजन पर टिकी है.दलित व यादव वोट में किस हद तक हुआ विभाजन
पार्टी के चुनावी कार्यालय और प्रत्याशियों के आवास पर अलग-अलग भीड़ लगी हुई है. इस भीड़ में जुटे लोग अपने-अपने तरीके से संबंधित प्रत्याशी के पक्ष में डाले गये मतों का आकलन कर रहे हैं. दोनों दलों में इस बात पर बहस चल रही है कि यादव और दलित वोटरों में किस हद तक विभाजन संभव हो पाया. वहीं विधानसभावार गणित जोड़ा जा रहा है तो कहीं बूथों पर लगी लंबी कतार के हिसाब से आकलन किया जा रहा है तो कहीं महिलाओं की लंबी कतार से.पार्टी कार्यकर्ता आत्मविश्वास से लबरेज
चुनाव संपन्न होने के बाद दोनों प्रमुख दलों के कार्यकर्ता आत्मविश्वास से लबरेज है. यहां हर विधानसभा में दोनों दल के कार्यकर्ता हर विधानसभा क्षेत्र में बढ़त लेने का दावा कर रहे हैं. वोट विभाजन की बात नहीं चल रही है बल्कि बात का आकलन किया जा रहा है. कौन सा वर्ग है जो उनके पक्ष में नहीं आ सका.बूथवार मिले वोटों का किया आकलन
अपनी थकान मिटाने के बाद प्रत्याशी खुद भी पार्टी कार्यकर्ता के साथ बैठ कर बूथवार मिले वोटों के आकलन करते नजर आये. इस आकलन के बाद किसी के चेहरे पर चमक दिख रही है तो किसी के चेहरे पर मायूसी. वैसे इसका फैसला अब 04 जून को ही हो पायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है