नामांकन करने आये एक प्रत्याशी गिरफ्तार
पिपरा थाना में मारपीट, गाली गलौज और धमकी मामले के तहत मामला दर्ज था
त्रिवेणीगंज पैक्स चुनाव के अंतिम दिन प्रखंड कार्यालय परिसर के टीसीपी भवन में बुधवार को पैक्स चुनाव के तहत नामांकन दाखिल करने पहुंचे गौनहा पंचायत के प्रत्याशी को पुलिस ने बुधवार को नामांकन देने के उपरांत गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि गिरफ्तार प्रत्याशी पर पिपरा थाना में मारपीट, गाली गलौज और धमकी मामले के तहत मामला दर्ज था. गिरफ्तार प्रत्याशी की पहचान गौनहा पंचायत के पूरनदाहा निवासी रामदेव यादव के रूप में की गई. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि गिरफ्तार प्रत्याशी रामदेव यादव पर मारपीट, गाली गलौज एवं धमकी मामले में पिपरा थाना में दर्ज केस में इनके द्वारा बेल नहीं लिया गया था. ऐसे में कांड दर्ज होने के बाद से ये फरार चल रहे थे. हमें बुधवार को जानकारी मिली कि नॉमिनेशन फाइल करने प्रखंड कार्यालय आ रहे तो वहां से गिरफ्तारी हुई है. थानाध्यक्ष के आदेश पर पुलिस निगरानी में नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के पश्चात पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है