नामांकन करने आये एक प्रत्याशी गिरफ्तार

पिपरा थाना में मारपीट, गाली गलौज और धमकी मामले के तहत मामला दर्ज था

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 6:56 PM
an image

त्रिवेणीगंज पैक्स चुनाव के अंतिम दिन प्रखंड कार्यालय परिसर के टीसीपी भवन में बुधवार को पैक्स चुनाव के तहत नामांकन दाखिल करने पहुंचे गौनहा पंचायत के प्रत्याशी को पुलिस ने बुधवार को नामांकन देने के उपरांत गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि गिरफ्तार प्रत्याशी पर पिपरा थाना में मारपीट, गाली गलौज और धमकी मामले के तहत मामला दर्ज था. गिरफ्तार प्रत्याशी की पहचान गौनहा पंचायत के पूरनदाहा निवासी रामदेव यादव के रूप में की गई. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि गिरफ्तार प्रत्याशी रामदेव यादव पर मारपीट, गाली गलौज एवं धमकी मामले में पिपरा थाना में दर्ज केस में इनके द्वारा बेल नहीं लिया गया था. ऐसे में कांड दर्ज होने के बाद से ये फरार चल रहे थे. हमें बुधवार को जानकारी मिली कि नॉमिनेशन फाइल करने प्रखंड कार्यालय आ रहे तो वहां से गिरफ्तारी हुई है. थानाध्यक्ष के आदेश पर पुलिस निगरानी में नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के पश्चात पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version