कार व बाइक की टक्कर, दो पुरुष सहित एक महिला घायल
कार पर सवार एक बच्चा भी था जो सुरक्षित है
राघोपुर. थाना क्षेत्र के गणपतगंज में एनएच 106 पर प्लाय मिल के समीप रविवार को कार एवं बाइक के बीच जोरदार टक्कर में तीन लोग घायल हो गए. घायलों में एक महिला व दो पुरुष शामिल है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां फिलहाल सभी इलाजरत है. घायलों में कार चालक की पहचान त्रिवेणीगंज वार्ड नंबर 20 निवासी मोहन कुमार, प्रवीण सोनी एवं उनकी मां तारा देवी के रूप में हुई. हालांकि कार पर सवार एक बच्चा भी था जो सुरक्षित है. वहीं बाइक चालक की पहचान प्रतापगंज थाना क्षेत्र के परसा वार्ड नंबर 14 निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई.
कार का अगला हिस्सा का उड़ गया परखच्चा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार पिपरा तरफ से सिमराही की तरफ जा रही थी. इसी क्रम में गाड़ी अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे एक बाइक में टक्कर मार दिया. जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर में ठोकर मार दिया. जिसमें ड्राइवर और आगे बैठे एक व्यक्ति को गंभीर चोट लग गई. बताया कि टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार का अगला हिस्सा का परखच्चा उड़ गया. जानकारी देते हुए कार सवार प्रवीण सोनी ने बताया कि वे अपने गाड़ी से त्रिवेणीगंज से दरभंगा जा रहे थे. इसी क्रम में गणपतगंज प्लाई मिल के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे एक बाइक से टकरा गई. जिसके बाद गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से जा टकरा गयी. बताया कि इस हादसे में उनके अलावा, उनकी मां और ड्राइवर घायल हो गया, जबकि बच्चा सुरक्षित है. वहीं मोटरसाइकिल चालक ने बताया कि वह गणपतगंज से पिपरा जा रहा था, इसी क्रम में सामने से आ रही कार अनियंत्रित होकर टकरा गई. बताया कि इस हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गया है. मामले में थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है