18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मवेशी को बचाने के क्रम में खाई में गिरी कार, चालक घायल

जख्मी चालक की पहचान वीरपुर निवासी मनोज झा के रूप में हुई है

निर्मली. थाना क्षेत्र स्थित हरियाही में एनएच-27 पर शनिवार को हर्ष पेट्रोल पंप के पास मवेशी को बचाने के प्रयास में एक कार अनियंत्रित होकर पुल के किनारे 30 फीट गहरी खाई में गिर गयी. दुर्घटना में कार चालक जख्मी हो गया. लेकिन स्थानीय लोगों की तत्परता से उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया. जख्मी चालक की पहचान वीरपुर निवासी मनोज झा के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि वह मधुबनी जिले के झंझारपुर स्थित अपने आवास से लौटकर वीरपुर जा रहे थे. इसी दौरान एनएच-27 पर अचानक सामने आए एक मवेशी को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत कार तक पहुंचकर चालक को बाहर निकाला और नजदीकी निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया. घटना की सूचना मिलते ही निर्मली थाना से पुलिस अधिकारी विकास कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त कार को खाई से बाहर निकाल लिया. अधिकारी ने बताया कि चालक अब पूरी तरह सुरक्षित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें