13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खड़ी हाईवा में कार ने मारी ठोकर, दो युवक मौत

खड़ी हाईवा में कार ने मारी ठोकर, दो युवक मौत

खड़ी हाईवा में कार ने मारी ठोकर, दो युवक मौत, दो घायल

दोनों घायल की स्थिति चिंताजनक, हायर सेंटर रेफर

एनएच 327 ई बघला पुल के समीप हुई घटना

खून से लथपथ युवकों को पुलिस ले गयी अनुमंडलीय अस्पताल

कटैया-निर्मली

त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के एनएच 327 ई सड़क पर बघला पुल के समीप लालपट्टी धर्मकाटा के पास रविवार की देर रात तेज रफ्तार हेरियर कार ने सड़क किनारे खड़ी एक हाइवा ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे कार पर सवार चार युवक बुरी तरह जख्मी हो गये. रात्रि गश्ती पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ी को देख वहां पहुंचा तो देखा कि कार में सवार चारों युवक खून से लथपथ पड़ा है. पुलिस द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. जहां अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सुपौल भेज दिया. जिसमें दो युवक की मौत सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में हो गई.

22 से 24 साल के थे मृतक व घायल युवक

जानकारी अनुसार पिपरा थाना क्षेत्र के चारों युवक मेला देखने त्रिवेणीगंज जा रहे थे. तभी बघला पुल के समीप धर्मकाटा के पास लगी एक हाइवा में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. कार का रफ्तार ज्यादा होने के चलते टक्कर इतना जोरदार था कि कार के पड़खच्चे उड़ गए. मृतक की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के थुमहा वार्ड नंबर 09 निवासी यदुनंद ठाकुर के 24 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार ठाकुर व रामनगर पंचायत के वार्ड नंबर 16 निवासी ई उमेश मंडल का छोटा पुत्र 23 वर्षीय ज्ञानसू मयंक उर्फ छोटू के रूप में हुई. वहीं गंभीर रूप से घायलों में थुमहा पंचायत के बेलोखरा वार्ड नंबर 05 निवासी पप्पू प्रभाकर के 23 वर्षीय पुत्र राजा कुमार व दूसरा बसहा पंचायत के नवीन वर्मा के 22 वर्षीय पुत्र अमन कुमार शामिल है. दोनों घायलों को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. जहां दोनों घायलों की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है.

परिजनों में मचा कोहराम

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इधर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज कर घटना की जांच में जुट गई है. त्रिवेणीगंज प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से घायल चारों युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल त्रिवेणीगंज लाया गया था. जहां गंभीर स्थित देखते हुए चारों युवक को सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया. जिसमें दो युवकों की मौत रास्ते में हो गयी. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया.

एक साल पूर्व हुई थी मिथिलेश की शादी

मृतक मिथिलेश ठाकुर की शादी एक साल पूर्व मधेपुरा जिला के कुमारखंड प्रखंड स्थित रामनगर में हुई थी. बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी रौनक देवी गर्भवती हैं. माता ललिता देवी अपने बेटे का शव देखकर चित्कार मार-मारकर रो रही थी. पत्नी अपने पति के शव से लिपट कर मूर्छित हो जा रही थी. इस ह्दय विदारक घटना से आस-पास के लोगों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग मृतक के घर पहुंचकर परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाने में जुटे रहे. वहीं दूसरे मृतक रामनगर पंचायत के ई उमेश कुमार मंडल के पुत्र ज्ञानसू की अभी शादी भी नहीं हुई थी. उनका शव उसके घर पहुंचते ही माता ललिता देवी का भी रो-रोकर बुरा हाल है. एक ही थाना क्षेत्र के दो पंचायतों में सड़क दुर्घटना से युवकों की मौत के बाद परिजनों के साथ-साथ पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. लोग मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधा रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें