बजने लगी कैरोल गीत, रौशनी से जगमग हुआ चर्च
मंगलवार की रात की गयी विशेष आराधना
– मंगलवार की रात की गयी विशेष आराधना – चरनी में रखा गया प्रभु के बालक स्वरूप मूर्ति त्रिवेणीगंज. बुधवार को क्रिसमस प्रभु यीशु के जन्मदिन के रूप में मनाया जायेगा. इससे पहले मंगलवार की रात विभिन्न चर्चों में विशेष आराधना हुई. लतौना मिशन चर्च सहित विभिन्न चर्चों को रोशनी से सजाया गया. चरनी भी बनायी गयी है, जिसमें प्रभु के बालक स्वरूप मूर्ति को रखा गया है. मध्य रात्रि विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ और इसमें लोगों ने हिस्सा लिया. एक दूसरे को बधाई दी. त्रिवेणीगंज लतौना मिशन चर्च में रात 11 बजे से प्रार्थना सभा हुई. डेविड एलियास ने प्रभु यीशु के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि उनका जन्म ही प्यार बांटने व आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए हुआ था. इसीलिए क्रिसमस मनाने के पीछे लोगों तक उनका संदेश पहुंचाना है. क्रिसमस को लेकर चर्च को दुल्हन की तरह सजाया गया है. चर्च प्रांगण में बिजली के झालरों से पाट दिया गया है. इसके अलावे क्रिसमस के मौके पर बुधवार की सुबह प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे. त्योहार के मौके पर आने वाले नाते, रिश्तेदारों व अन्य सहयोगियों का स्वागत करने के लिए लजीज व्यंजन बनाये जा रहे हैं. लतौना मिशन में ईसाई समुदाय के लोगों के घरों में कैरोल गीत भी गूंज रहा है. जिससे उत्साह देखने लायक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है