छातापुर. प्रखंड क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय कटही शर्मा टोला में सहायक शिक्षक द्वारा युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष के साथ गाली गलौज व दुर्व्यवहार का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. पीड़ित अध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने इस संदर्भ में डीएम एवं डीइओ को आवेदन दिया है. आवेदन में घटना का जिक्र करते हुए अपने स्तर से मामले की जांच करवाने व दोषी शिक्षक रमेश कुमार रमण के विरुद्ध समुचित कार्रवाई की मांग की गयी है. लिखित शिकायत के साथ एक वीडियो क्लीप भी दिया है. जिसमें सहायक शिक्षक श्री रमण वर्ग संचालन की अवधि में कुर्सी पर सोये नजर आ रहे हैं. अध्यक्ष श्री मंडल ने बताया है कि बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए वे बीते 18 जून को विद्यालय पहुंचे थे. जहां एचएम से संबंधित फॉर्म पर सत्यापन के लिए कहा गया. एचएम ने फॉर्म पर बच्चे का फोटो चिपकाने को कहा. इसी क्रम में कुर्सी पर बैठे सहायक शिक्षक श्री रमण बेवजह उनसे तीखी भाषा में बात करने लगे. मना करने पर उसने गाली गलौज करते धक्का भी दे दिया. सरेआम इस अपमान को सहकर वे बच्चे का फोटो लाने चले गये. फोटो लेकर आने पर देखा कि सहायक शिक्षक श्री रमण वर्ग संचालन अवधि में कुर्सी पर झुककर सो रहे हैं. किसी ने शिक्षक के सोये रहने का वीडियो भी बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अध्यक्ष ने बताया कि 20 जून को बीइओ से लिखित शिकायत की गयी थी. लेकिन बीइओ मामले में आरोपी शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछे जाने की बात कहते कार्रवाई को लेकर ढुलमुल रवैया अपना रही है.
कहते हैं जिला शिक्षा पदाधिकारी
डीइओ ने पूछने पर बताया कि मामला मेरे संज्ञान में आया है. मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया है. फिलहाल वे अवकाश पर हैं. इस संदर्भ में क्या कार्रवाई हुई बात कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है