पुलिस- पब्लिक भिड़ंत मामले में 31 नामजद व 100 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज
एक महिला सहित आठ गिरफ्तार
– एक महिला सहित आठ गिरफ्तार त्रिवेणीगंज. पुलिस-पब्लिक के साथ हुई भिड़ंत व पत्थरबाजी मामले में सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार के आवेदन पर 31 नामजद व एक सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. घटना को लेकर पुलिस ने एक महिला सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि अन्य संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. कहा कि इस घटना में जितने भी लोग संलिप्त है. वैसे लोगों की पहचान सीसीटीवी फुटेज एवं वीडियो क्लिप के माध्यम से की जा रही है. घटना के बाद कई थाने की पुलिस त्रिवेणीगंज पहुंची थी. जो रात तक थाने में जमे रहे. स्वयं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार घटना के हरेक गतिविधि पर नजर रख रहे थे. थानाध्यक्ष के नेतृत्व में रात भर क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया. जिससे आरोपियों में भय का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है