अस्पताल प्रबंधक के साथ मारपीट मामले में केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
लैब टेक्नीशियन उमानंद यादव ने बताया कि लगाए गए सभी आरोप गलत है
वीरपुर .ललित नारायण अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत अस्पताल प्रबंधक अविनाश कुमार को अस्पताल में ही कार्यरत लैब टेक्नीशियन द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आने के बाद एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मामले में आरोपी लैब टेक्नीशियन और उसके सहयोगियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. घटना की बाबत अस्पताल प्रबंधक अविनाश कुमार ने कहा कि शुक्रवार को वे अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद थे. इसी दौरान अस्पताल के लैब टेक्नीशियन उमानंद यादव अपने सहयोगी बच्चा यादव के साथ पहुंच गए और उनके साथ मारपीट करने लगा. जिसमे उसे गंभीर चोट लगी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि लैब टेक्नीशियन और उसके रिश्तेदार का अस्पताल के पास ही दवा और एक्सरे की दुकान है. मरीज को अस्पताल की सुविधा का लाभ दिए जाने से व नाराज थे. जिसके चलते इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कांड दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. वहीं लैब टेक्नीशियन उमानंद यादव ने बताया कि लगाए गए सभी आरोप गलत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है