विद्युत चोरी के आरोप में तीन पर मामला दर्ज
उर्जा विभाग को 27741 रुपए की क्षति हुई
सरायगढ़. सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल राघोपुर संतोष कुमार एवं विद्युत कनीय अभियंता अभिषेक कुमार भपटियाही थाना को लिखित आवेदन देकर अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर तीन लोगों के विरुद्ध विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है. आवेदन के आलोक में चांदपीपर पंचायत के कुशहा गांव के वार्ड नंबर 05 निवासी जगन्नाथ यादव विद्युत संबंध विच्छेद माह जुलाई 2023 को विद्युत राशि बकाया होने के कारण विच्छेदित किया गया. बिना जमा किए एवं बिना आरसी रसीद के अवैध रूप से विद्युत भार के साथ विद्युत ऊर्जा का उपयोग करते पाए गए. जिसमें नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 85129 रुपए की राजस्व की क्षति हुई. वहीं कल्याणपुर गांव के वार्ड एक में सहदेव मेहता अपने व्यवसायिक बिना किसी विद्युत कनेक्शन के चालू एलटी लाइन में तार जोड़कर अवैध रूप से विद्युत उर्जा की चोरी करते हुए पाए गए. जिसमें उर्जा विभाग को 27741 रुपए की क्षति हुई. वहीं कल्याणपुर गांव के वार्ड 3 में अपने व्यवसायिक परिसर में बिना विद्युत कनेक्शन के चालू एलटी लाइन में तार जोड़कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करने पर 27413 रुपए की क्षति हुई. थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि जेई अभिषेक कुमार के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है