15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवेदन देने के पांच दिन बाद भी थाने में नहीं दर्ज हुआ केस

डहरिया न्यू फीडर के लिए बिछाया जा रहा नया संचरण लाइन

– डहरिया न्यू फीडर के लिए बिछाया जा रहा नया संचरण लाइन – छह किमी बिजली के तार की हुई थी चोरी – संवेदक द्वारा 14 नवंबर को थाना में दिया गया आवेदन छातापुर. छातापुर थाना क्षेत्र में विद्युत पोल से तार चोरी करने वाले चोर गिरोह का आतंक चरम पर है. बीते तीन महीने के अंदर लाखों मूल्य की एल्मुनियम तार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. थाना पुलिस के सुस्त रवैये के कारण चोर गिरोह बेखौफ होकर एक के बाद एक ऐसी घटना को अंजाम दे रहा है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र में सक्रिय तार चोर गिरोह पर अंकुश लगाने में विफल पुलिस चोरी की घटना पर प्राथमिकी दर्ज करने से भी परहेज करती है. घटना का उद्भेदन या चोरी गये तार की बरामदगी की बात करना भी बेमानी ही है. बीते दो माह पूर्व लाखों मूल्य की तार चोरी कर ली गई थी. मामले में 16 सितंबर को संवेदक मनीष पंडित के द्वारा थाना कांड संख्या 284/24 दर्ज कराया गया. लेकिन दो माह गुजरने के बाद भी पुलिस के द्वारा घटना का उद्भेदन नहीं किया गया और ना ही चोरी गये तार की बरामदगी हो पाई है. तार चोरी की ताजा घटना बीते एक सप्ताह में लगातार हुई है और प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए संवेदक थाना का चक्कर लगाकर परेशान हैं. रॉन्सन इंफ्रा कॉम प्रा वि के पेटी संवेदक अंकित कुमार सिंह ने बताया कि डहरिया न्यू फीडर के लिए नया संचरण लाइन बिछाया जा रहा है. यह कार्य एनबीपीडीसीएल के अंतर्गत हो रहा है. बिछाये गये संचरण लाइन में अज्ञात चोरों द्वारा करीब छह किलोमीटर तार काटकर चोरी कर ली गई. इस संदर्भ में थाना में 14 नवंबर को लिखित शिकायत की गई. लेकिन अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई. आवेदन देने के उपरांत बीते शुक्रवार व शनिवार की रात भी तार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. क्रॉस व इंसुलेटर का अनुमानित मूल्य साढे़ चार लाख रूपये है. बताया कि रानीपट्टी नहर के समीप कृषि फॉर्म से घीवहा केनाल तक बिछाये गये नये संचरण लाइन में हुई. लगातार चोरी की घटना से परेशान हैं और भय के माहौल में कार्य कराने को मजबूर हो रहे हैं. बताया कि विद्युत विभाग के अभियंता तथा प्रोजेक्ट के अधिकारियों को भी घटनाओं से अवगत करा दिया गया है. कहते हैं अंचल पुलिस निरीक्षक त्रिवेणीगंज पुलिस निरीक्षक एस के पासवान ने बताया कि थानाध्यक्ष द्वारा ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है. टीम गठित कर तार चोर गिरोह की धड़पकड़ अभियान चलाया जायेगा. थाना को दिये गए आवेदन के संदर्भ में थानाध्यक्ष से जानकारी ले रहे हैं. बताया कि दो माह पूर्व तार चोरी को लेकर दर्ज केस का उद्भेदन नहीं होने को लेकर थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें