Loading election data...

सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में केस दर्ज, गिरफ्तार

पुलिस ने शुक्रवार की रात छातापुर थाना क्षेत्र के लालपुर वार्ड नंबर 14 में छापेमारी कर आरोपित युवक संजीव कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 6:42 PM

त्रिवेणीगंज. ग्रामीण कार्य विभाग त्रिवेणीगंज के सहायक अभियंता सौरभ कुमार से बीते 21 सितंबर को अज्ञात नंबर से कॉल के माध्यम से सड़क निर्माण कार्य में बाधा डालने, काम बंद करवाने, फर्जी तरीके से पेपर की मांग करने एवं गाली-गलौज करना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया. पुलिस ने शुक्रवार की रात छातापुर थाना क्षेत्र के लालपुर वार्ड नंबर 14 में छापेमारी कर आरोपित युवक संजीव कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया. वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत की गयी जांच में आरोपित युवक की संलिप्ता सामने आयी. मामले में ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता सौरभ कुमार ने उक्त अज्ञात नंबर के आधार पर थाने में केस दर्ज कराया था. दर्ज केस में उन्होंने कहा कि बीते 21 सितंबर को एक अज्ञात नंबर के द्वारा कॉल करके कहा गया कि वे मंत्री के यहां से बोल रहे हैं. सोहटा में जो मोहनपुर के पास पीएमएएसवाई का कार्य चल रहा है. उसे बंद करो, कनीय अभियंता को मेरे पास भेजो फिर व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर द्वारा एग्रीमेंट कॉपी की मांग की गई. जब कहा गया कि कार्य को बिना किसी कारण बंद नहीं किया जा सकता है. परिचय पूछने पर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई. इस संबंध में थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित युवक संजीव कुमार चौधरी को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version