बलुआ बाजार. ललितग्राम थाना क्षेत्र में बुधवार को मुहर्रम के दौरान करतब दिखाने के क्रम में दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी. हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए ललितग्राम पुलिस तत्काल दोनों पक्षों को शांत करवा कर शांतिपूर्वक मोहर्रम का पर्व संपन्न करवाया. लेकिन गुरुवार की सुबह लक्ष्मीनियां पंचायत के टेंगरी वार्ड नंबर 05 निवासी मो आलम अपने खेत जा रहे थे. तभी दूसरे पक्ष के लोग उसे घेर कर मारपीट करने लगे. जिसमे उक्त व्यक्ति जख्मी हो गया. मारपीट की सूचना के बाद घायल मो आलम को परिजनों द्वारा उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया. इसी बीच झड़प को बढ़ते देख लोगों ने इसकी सूचना ललितग्राम थाना को दिया. सूचना पर पहुंचे ललितग्राम थानाध्यक्ष अमित कुमार बलुआ और भीमपुर थाना से पुलिस बल को बुलाकर मामला को शांत करवाया और आगे की कार्रवाई में जुट गया. मामले को लेकर दोनों पक्षों ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में टेंगरी वार्ड नंबर 05 निवासी मो आलम ने बताया है कि गुरुवार की सुबह अपने खेत जा रहे थे. इसी क्रम पूर्व से ही सुनियोजित तरीके से घात लगाये बैठे मो बेचन, मो नेहाल, मो सफीक उर्फ कारी, सहमुन खातून, मो जसीम समेत मो बेचन के दो पुत्र के अलावे करीब 20 अज्ञात लोगों ने घेर कर मारपीट करने लगे. दूसरे पक्ष से मो बेचन ने भी आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. दूसरे पक्ष के मो बेचन ने आवेदन में बताया कि मो आलम, मो शमशेर, मो अमरुल, मो आजाद, समेत अन्य तीन लोगों ने मोहर्रम मेला में खेल के दौरान जान से मारने के नियत से सिर पर जोरदार वार कर दिया. जिससे मेरा सिर फट गया और बेहोश होकर गिर गया. उसके बाद पुलिस बल के द्वारा बीच बचाव के बाद मामले को शांत कर दिया गया. इस संदर्भ में ललितग्राम थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस बलों के द्वारा मामला शांत करवा दिया गया. दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है