वीरपुर. भीमनगर स्थित बिहार विशेष सशस्त्र बल 12वीं बटालियन में रविवार को हुई फ़ूड प्वाइजनिंग मामले में डीआईजी के निर्देश पर 72 घंटे के बाद भीमनगर थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. भीमनगर थाने में प्रशिक्षण प्रभारी रशिक लाल हेम्ब्रम द्वारा दिये गए आवेदन में घटित मामले का जिक्र करते हुए कहा गया है कि सिपाही विमल कुमार बहरदार के थाली से छोटे कपड़े की पोटली मिलने के बाद प्रशिक्षु सिपाही अवधेश कुमार ने उठाकर हवलदार मेजर उमेश कुमार सिंह को दे दिया. कहा गया है कि पीटीसी 168 भागीरथी कुमार, राधेश्याम कुमार, कृष्णा बिहारी ठाकुर, संजय कुमार एवं कुछ अन्य जवानों की भी तबीयत खराब होने की जानकारी है. 18 अगस्त की सुबह के नाश्ते में बी कंपनी के पीटीसी 202 सिपाही विमल कुमार बहरदार के थाली से छोटे कपड़े की पोटली मिली थी. सी कम्पनी के सिपाही अवधेश कुमार ने पोटली उठाकर हवलदार मेजर उमेश कुमार सिंह को दे दिया. जिसके बाद सिपाही राधेश्याम को उल्टी होने लगी. तबीयत बिगड़ने के बाद प्राथमिकी उपचार के लिए एलएन अनुमंडलीय अस्पताल वीरपुर में भर्ती कराया गया. वहीं जवानों की लगातार तबीयत बिगड़ने लगी थी. अनुमंडलीय अस्पताल वीरपुर में कुल 265 जवानों का पंजीकरण करवाकर उपचार कराया गया. जिसके बाद प्रशिक्षु जवानों की हालत सामान्य होने पर अस्पताल में भर्ती 265 जवानों को डिस्चार्ज कर दिया गया. भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 38/2024 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आवेदन के आलोक में जांच प्रारंभ कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है