शराब कारोबार से जुड़ा निकला मामला, एक धराया, शक के आधार पर दो से पूछताछ जारी

शराब कारोबार से जुड़ा निकला मामला, एक धराया, शक के आधार पर दो से पूछताछ जारी

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2020 9:17 AM

सुपौल: सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो अलग-अलग जगहों पर हुई लूट व गोलीबारी की घटना का सुपौल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उद‍्भेदन कर लिया है. जिसमें शुक्रवार को दिन दहाड़े फाइनेंस कर्मी से हुई लूट और गोलीबारी में संदेह के आधार पर दो लोगों को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिये थाना लाया गया. जहां उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं शुक्रवार की देर सदर थाना क्षेत्र के नेमुआ-सुपौल सड़क मार्ग में मलिकाना स्कूल के पास हुई गोलीबारी की घटना का भी पुलिस ने उद्भेदन करते हुए बताया कि उक्त मामला शराब कारोबार से जुड़ा हुआ है. जिसमें गोली चलाने वाले बसबिट्टी निवासी चंदन चौधरी को पुलिस ने घटना के महज तीन घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार दोनों घटना को लेकर शनिवार को सदर थाना पहुंचे. जहां अधिकारियों से काफी देर तक पूछताछ की. वहीं गिरफ्तार शराब कारोबारी से तकरीबन आधे घंटे तक पूछताछ के बाद एसपी श्री कुमार ने बताया कि पुलिस को फाइनेंस कर्मी से हुए लूट कांड में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. एसपी ने बताया कि शुक्रवार की रात खरैल पुर्नवास निवासी प्रिय कुमार सिंह पर हुई गोलीबारी का भी उद‍्भेदन कर लिया गया है. मामला शराब कारोबार से जुड़ा हुआ है.

बताया कि जख्मी प्रिय सिंह जो पहले से शराब कारोबार में संलिप्त था. उसकी बसबिट्टी निवासी चंदन चौधरी से रुपये की लेन-देन को लेकर करीब 05 दिन पहले कहासुनी हुई थी. जिसके बाद खरैल पुर्नवास निवासी प्रिय कुमार अपने पुस्तैनी घर चंदैल मरीचा से शुक्रवार की रात तकरीबन 11 बजे एक अन्य साथी के साथ अपने घर आ रहा था. इस बीच बसबिट्टी निवासी चंदन ने उसका पीछा किया और मलिकाना स्कूल के समीप उसे रुकने को कहा. प्रिय ने बाइक नहीं रोका तो चंदन ने गोली चला दी. गोली प्रिय के कंधे पर लगी और वह जख्मी हो गया.

Next Article

Exit mobile version