बलुआ बाजार
छातापुर प्रखंड क्षेत्र के बलुआ बाजार स्थित आदर्श मध्य विद्यालय को शनिवार को विभागीय निर्देशानुसार छातापुर बाल विकास पदाधिकारी कुमारी पूजा ने औचक निरक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्कूल के पठन-पाठन समेत विधि व्यवस्था जायजा लिया. साथ ही बच्चों के साथ पठन पाठन हेतु पूछताछ भी की. मौके पर सीडीपीओ ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया है. इस निरीक्षण के दौरान मासिक मूल्यांकन, साप्ताहिक मूल्यांकन एवं होमवर्क को देखा गया. उन्होंने कहा कि यह निरीक्षण जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार किया जा रहा है. इस निरीक्षण का औचित्य था. विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ विद्यालय व्यवस्था में कमी को दूर करना. मौके पर प्रधानाध्यापक राजेश कुमार, विनोद कुमार साह, पूनम कुमारी, मंजू कुमारी, अम्मार हुसैन, इंद्रदेव प्रसाद, ललन कुमार, पुष्पा कुमारी,अभय कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है