21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों की लागत से बने कब्रिस्तान की चाहरदीवारी धारासायी, ग्रामीणों ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग

कब्रिस्तान की चाहरदीवारी धारासायी

किशनपुर प्रखंड क्षेत्र के कटहारा कदमपुरा पंचायत स्थित रेलवे हॉल्ट से पश्चिम कब्रिस्तान में 15वीं वित्त के तहत पंचायत समिति द्वारा लाखों की लागत से बनाई गई चाहरदीवारी 100 फीट से दूरी तक धारासायी हो गया. शेष तीन सौ फीट में बने चाहरदीवारी भी झुकी हुई है, जिसमें जगह-जगह दरार आ गयी है. जो कभी भी गिर सकता है. उक्त चाहरदीवारी का निर्माण पंचायत समिति सदस्य सह उप प्रमुख के द्वारा कराया गया था. चाहरदीवारी को तीन माह भी नहीं हुए और वह धाराशायी हो गया. स्थानीय लोगों ने चाहरदीवारी निर्माण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने संपूर्ण निर्माण कार्य की जांच कर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. वहीं विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों ने जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए घटिया निर्माण कार्य की जांच कर दोषी समेत संवेदक व जेई के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करने की मांग की है.

वित्तीय प्रभार में रहे उप प्रमुख ने योजनाओं के नाम पर जमकर मचाया लूट

मालूम हो कि किशनपुर प्रखंड प्रमुख की अनुपस्थिति में वित्तीय प्रभार में रहे उप प्रमुख शमा परवीन के द्वारा योजना के नाम पर जमकर लूट मचायी गयी. पदाधिकारी व कर्मियों पर दबाव डालते हुए कब्रिस्तान की घेराबंदी के नाम पर एक ही योजना को विभिन्न पार्ट करते हुए लाखों की योजना ली गयी और उसमें जमकर भ्रष्टाचार किया गया. जानकारों की मानें तो उप प्रमुख के पति मो हैदर के खुद का ईंट, सीमेंट, बालू, छड़, गिट्टी का व्यवसाय हैं. लिहाजा वे चाहरदीवारी निर्माण कार्य में निहायत ही घटिया सामग्री का प्रयोग कर प्राक्कलन में जमकर धांधली बरती गई. पीलर को तीन फीट नीचे दिया जाना था, जो नहीं दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि एक दिन भी जेई कार्य स्थल पर मौजूद नहीं दिखाई पडे़. लिहाजा उप प्रमुख मननाने ढ़ंग से कार्य को अंजाम दिया गया.

जांच कर होगी कार्रवाई : बीडीओ

मामले की जांच की जायेगी. जांचोपरांत इसमें संलिप्त दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

उदय कुमार, बीडीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें