किशनपुर प्रखंड क्षेत्र के कटहारा कदमपुरा पंचायत स्थित रेलवे हॉल्ट से पश्चिम कब्रिस्तान में 15वीं वित्त के तहत पंचायत समिति द्वारा लाखों की लागत से बनाई गई चाहरदीवारी 100 फीट से दूरी तक धारासायी हो गया. शेष तीन सौ फीट में बने चाहरदीवारी भी झुकी हुई है, जिसमें जगह-जगह दरार आ गयी है. जो कभी भी गिर सकता है. उक्त चाहरदीवारी का निर्माण पंचायत समिति सदस्य सह उप प्रमुख के द्वारा कराया गया था. चाहरदीवारी को तीन माह भी नहीं हुए और वह धाराशायी हो गया. स्थानीय लोगों ने चाहरदीवारी निर्माण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने संपूर्ण निर्माण कार्य की जांच कर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. वहीं विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों ने जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए घटिया निर्माण कार्य की जांच कर दोषी समेत संवेदक व जेई के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करने की मांग की है.
वित्तीय प्रभार में रहे उप प्रमुख ने योजनाओं के नाम पर जमकर मचाया लूट
मामले की जांच की जायेगी. जांचोपरांत इसमें संलिप्त दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
उदय कुमार, बीडीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है