सेवानिवृत्त एचएम को समारोह पूर्वक दी गयी विदाई
राधा रमण प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह का आयोजन एवं मंच संचालन नीरज कुमार ने किया
पिपरा. प्रखंड क्षेत्र स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिशनपुर के प्रधानाध्यापक निर्मल कुमार महतो के सेवानिवृत्ति के अवसर पर समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई. राधा रमण प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह का आयोजन एवं मंच संचालन नीरज कुमार ने किया. इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विद्वान शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यालय क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद थे. अपने संबोधन में राधा रमण प्रसाद ने कहा कि सरकारी सेवा में सेवानिवृत्ति निश्चित है. लेकिन सेवा के दौरान उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों को लोग भूल नहीं पाते हैं. वैसे कर्मचारियों को समाज सदैव आदर की दृष्टि से देखा है. अच्छे कार्य करने वाले का नाम बड़े ही आदर से लिया जाता है. निर्मल कुमार महतो ने कहा कि आप सबों का प्यार और स्नेह जीवन भर नहीं भूल सकेंगे. इस अवसर पर अनिरुद्ध कुमार, चंदेश्वर मंडल, विप्लव कुमार, रंजीत कुमार, प्रशांत कुमार, अमरकांत चौधरी, प्रभाकर सिंह, बलराम मंडल, बंदे लाल विहंगम, शिव शंकर गुप्ता, हरे राम प्रसाद, राजा राम प्रसाद, श्रवण, सिकंदर यादव, भुवनेश्वरी प्रसाद, जफरुल्लाह अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है