वीरपुर. भीमनगर में जहां पहले पीएचसी था वहां नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जायेगा. गुरुवार को डीएम कौशल कुमार ने भीमनगर में सीएचसी निर्माण को लेकर जमीन का निरीक्षण किया. दौरान निर्णय लिया गया है कि जो पुराना पीएचसी भवन है वही पर उसके पुराने बिल्डिंग को तोड़कर सीएचसी का भवन बनेगा. गौरतलब है कि भीमनगर से अनुमंडल अस्पताल वीरपुर की दूरी 08 किमी है. सीएचसी बन जाने से आस-पास के लोगों को सुविधा मिलेगी. डीएम श्री कुमार ने कहा कि जमीन चिन्हित किया गया है. संभावना है कि स्वास्थ्य मंत्री आकर शिलान्यास करेंगे. मौके पर सीएस डॉ ललन ठाकुर, एसडीएम नीरज कुमार, डीसीएलआर अनंत कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है