20 आपदा पीड़ित आश्रितों के बीच चेक वितरित

सांसद दिलेश्वर कामैत, विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, रामविलास कामत, डीएम कौशल कुमार ने आश्रितों के बीच अनुग्रह अनुदान का चेक दिया

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 6:08 PM
an image

सुपौल. समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में शनिवार को प्राकृतिक आपदा से हुई मौत के बाद आश्रितों के बीच अनुग्रह अनुदान का वितरण किया गया. आश्रितों के बीच पानी में डूबने, सड़क दुर्घटना, वज्रपात, सर्पदंश सहित अन्य प्राकृतिक आपदा के तहत 20 आश्रितों के बीच अनुग्रह अनुदान का चेक दिया गया. सांसद दिलेश्वर कामैत, विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, रामविलास कामत, डीएम कौशल कुमार ने आश्रितों के बीच अनुग्रह अनुदान का चेक दिया. अनुग्रह अनुदान की राशि मृतक सकिला देवी, इंद्रजीत कुमार, नेमनी मुखिया, सुमित कुमार, रौनक कुमार, राम रतन मंडल, प्रभात कुमार, हर्ष कुमार, सुमन कुमारी, आलोक रंजन, विशेष कुमार, गौरी शंकर पासवान, आशा कुमारी, कुंदन कुमार मंडल, सुमित्रा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रेखा कुमारी, आशीष कुमार, सागर यादव एवं अभिषेक कुमार के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये का चेक दिया गया. बताया गया की 20 लाभुकों के बीच 80 लाख रुपये का चेक वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version