छातापुर. विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) में शामिल होने के बाद पनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा सोमवार को छातापुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों द्वारा जगह-जगह उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया. सीएमडी ने कोरियापट्टी पुस्तकालय परिसर में प्रसिद्ध वामपंथी नेता बलराम सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की. इसके बाद हाई स्कूल चौक से शुरू हुई नागरिक अभिनंदन यात्रा कई प्रमुख स्थानों से होकर गुजरी. घीवहा, डहरिया, ब्लॉक चौक, छातापुर बाजार, पनोरमा हॉस्पिटल रामपुर, लालजी चौक, दुर्गा स्थान जीवछपुर और भीमपुर थाना चौक पर वीआइपी नेता का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. अभिनंदन से गदगद संजीव मिश्रा ने सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट कर कृतज्ञता जाहिर की. उन्होंने कहा कि छातापुर में चहुंमुखी विकास कार्यों को गति के साथ जरूरतमंदों की सेवा उनकी प्राथमिकता होगी. सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने उन्हें वीआइपी की सदस्यता दिलायी है. वे पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ पार्टी और संगठन को कोसी सीमांचल सहित पूरे प्रदेश में मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे. कहा कि सुनियोजित रूप से छातापुर को समुचित विकास से दूर रखा गया है. शिक्षा, स्वास्थ्य, मुलभूत सुविधा तथा जनकल्याण के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत है. शोषित व पिछड़ा वर्ग के लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. आप सबों का सहयोग और समर्थन मिला तो आगामी विधानसभा चुनाव में इसे संभव करके दिखायेंगे. उनके साथ पार्टी के जिला उपाध्यक्ष उमेश कुमार सहनी, प्रखंड अध्यक्ष शंभू मुखिया, विद्यानंद बहरदार, विक्रम कुमार, सीताराम मुखिया, ललन कुमार भगत, महानंद सहनी, जनीफ खान, राजु खान, सुकदेव मुखिया, तिलकचंद सहनी, महेंद्र सहनी, बिनोद सहनी, राजु मुखिया, मनोज सहनी, ताराचंद मुखिया, नंदे मंडल, लालू साह, विकास कुमार, अमित मिश्रा, डा अनुपम कुमार, हरी मिश्रा, सोनू झा, शेख तालिब, अजित ठाकुर, चन्द्रदेव पासवान, रवींद्र यादव, महेश्वरी ठाकुर, श्यामसुन्दर पासवान, संतोष झा, बौआ झा, चंदन मिश्रा, अरूण झा, वीर महेन्द्र सिंह यादव, शुभम वर्मा, भव्यांश, हरेराम, चंदन यादव, रूपेश यादव, पप्पू खान, श्याम सुंदर मुखिया शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है