गनौरा पंचायत के मुखिया सहित 14 वार्ड सदस्यों ने बीडीओ को सौंपा इस्तीफा
पंचायत में विकास का काम बाधित है
-पंचायत स्तरीय कर्मियों पर विकास कार्यों में सहयोग नहीं करने का आरोप निर्मली. मरौना प्रखंड अंतर्गत गनौरा पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार सहित सभी 14 वार्ड सदस्यों ने मंगलवार को पंचायती राज पदाधिकारी व बीडीओ को सामूहिक रूप से इस्तीफा सौंपा. त्याग पत्र में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि पंचायत स्तरीय कर्मी का आवश्यक सहयोग पंचायत स्तरीय काम में नहीं मिलता है. जिस वजह से पंचायत स्तरीय काम का निष्पादन नहीं हो पाता है और जनता काफी आक्रोशित हो जाती है. इसलिए अपने-अपने पद से त्यागपत्र दे रहे हैं. इस्तीफा सौंपने वालों में गनौरा पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार, उपमुखिया बेचनी देवी, वार्ड सदस्य माला देवी, पूनम देवी, शोभा देवी, सुचिता देवी, रामप्रवेश महतो, पिंकी देवी, अभय कुमार यादव, वीणा देवी, मदन कुमार मंडल, सुरेंद्र सदा, विकास आनंद, विनोद कुमार यादव व ललिता देवी शामिल हैं. मुखिया ने बताया कि पंचायत के तकनीकी सहायक, पंचायत सचिव व कनीय अभियंता द्वारा विभिन्न विकासात्मक कार्यों को पूर्ण करने के एवज में रिश्वत की डिमांड की जाती है. पंचायत में विकास का काम बाधित है. विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ जनता की समस्याएं लंबित है. पंचायत सभी वार्ड सदस्यों व उपमुखिया समेत उन्होंने खुद भी जिला पंचायती राज पदाधिकारी व मरौना बीडीओ को त्याग पत्र सौंपा दिया है. इस मामले में मरौना बीडीओ रचना भारतीय ने बताया कि गनौरा पंचायत के मुखिया द्वारा कॉल कर यह जानकारी दी गई है. उन्होंने व्हाट्सएप पर त्याग पत्र भेजा है. पंचायत में कुछ इश्यू को लेकर जनप्रतिनिधियों से बातचीत की जा रही है. जल्द ही समस्याओं का निदान किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है