मुख्य पार्षद ने जताई नाराजगी, अतिक्रमण हटाना जरूरी, लेकिन समय और तरीका गलत
मुख्य पार्षद ने नगर वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी
सुपौल. नगर परिषद की एक अहम बैठक बुधवार को मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सभी वार्ड पार्षदों ने हिस्सा लिया. बैठक का मुख्य मुद्दा दीपावली के समय नगर परिषद द्वारा बिना मुख्य पार्षद को सूचित किए अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाना रहा. मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव ने नाराजगी जताते हुए कहा कि दीपावली के त्योहारी समय में अतिक्रमण हटाने का यह कदम गलत समय पर और बिना किसी पूर्व सूचना के लिया गया. श्री झा ने कहा कि यह दूसरी बार है जब इस तरह की घटना हुई है. जिससे किसी साजिश का संकेत मिलता है. मुख्य पार्षद ने कहा कि वे उस दिन शहर से बाहर थे और नगर परिषद के कर्मचारियों से साफ-सफाई और लाइट के लिए बातचीत भी हुई थी, लेकिन अतिक्रमण हटाने के विषय में कोई चर्चा नहीं की गयी थी. उन्होंने यह भी कहा कि दीपावली के समय छोटे-छोटे दुकानदार सड़कों पर दुकान लगाकर रोज़ी-रोटी कमाते हैं. ऐसे में यह समय चुनना गलत था और आम जनता को परेशानी में डालना गैर-जिम्मेदाराना हरकत है. उन्होंने कहा हम अतिक्रमण के पक्षधर नहीं हैं, लेकिन इसके लिए समय का सही चुनाव होना चाहिए. नगर परिषद का यह कार्य नागरिकों को परेशान किए बिना होना चाहिए था. मुख्य पार्षद ने इस बैठक में मांग की कि भविष्य में ऐसे बड़े फैसले लेने से पहले सभी से राय ली जानी चाहिए और सही समय का चयन होना चाहिए. मुख्य पार्षद ने नगर वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है