नगर परिषद के मुख्य पार्षद बने रोटरी क्लब के अध्यक्ष

पूर्व सचिव अमित मोहनका ने नवनिर्वाचित सचिव रवि कुमार जैन को बुके देकर सम्मानित किया

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 6:19 PM

– रवि को मिली सचिव की जिम्मेवारी सुपौल. रोटरी क्लब सुपौल की आम बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में रोटरी क्लब के अगले सत्र की चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई. आम सहमति से नगर परिषद अध्यक्ष सह प्रसिद्ध समाजसेवी राघवेन्द्र झा राघव को अध्यक्ष पद एवं रवि कुमार जैन को सचिव पद की जिम्मेदारी दी गयी. ज्ञातव्य हो कि रोटरी क्लब का अगला सत्र जुलाई 2025 से जून 2026 तक का है. रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ राजा राम गुप्ता ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष राघवेन्द्र झा को बुके देकर उन्हें शुभकामनाएं दी. वहीं पूर्व सचिव अमित मोहनका ने नवनिर्वाचित सचिव रवि कुमार जैन को बुके देकर सम्मानित किया. रोटरी क्लब के अध्यक्ष ने बताया कि रोटरी परिवार निरंतर जनसेवा के कार्य में लगा रहता है. आगामी समय में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. बैठक में सुनील कुमार चौधरी, अमित आनंद, नीरज किशोर प्रसाद, मनोज गुप्ता, ब्रजकिशोर झा, भास्कर कुमार, अविनाश कुमार, गौरव गुप्ता, जितेंद्र जैन, मो राजा हुसैन, मनोज गुप्ता, बैद्यनाथ चौधरी, शरद मोहनका, अजय कांत झा, सरोज झा, संजीत अग्रवाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version