एक पिस्तौल 3 जिंदा कारतूस के साथ मुखिया पति गिरफ्तार
एक पिस्तौल 3 जिंदा कारतूस के साथ मुखिया पति गिरफ्तार
त्रिवेणीगंज पुलिस ने रविवार की शाम हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया. सोमवार को को जानकारी देते हुए त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां थाना क्षेत्र निवासी सोलेक्स इनर्जी लिमिटेड कंपनी के सुपरवाइजर चंद्रभूषण कुमार द्वारा एक लिखित शिकायत दी गयी कि रविवार की सुबह साढ़े दस बजे के करीब थाना क्षेत्र के भुड़ा गांव में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए लेवर गए थे. पूर्व से चयनित स्थान पर स्ट्रीट लाइट लगाने की प्रक्रिया चल रही थी. इसी दौरान त्रिवेणीगंज प्रखंड के पथरागोरधैय पंचायत के मुखिया पति बमबम ऊर्फ मनोज यादव अपने मन मुताबिक स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगाने का दबाव बनाने लगा. बात नहीं मानने पर बमबम उर्फ मनोज यादव गुस्सा से आग बबूला हो गया और कंपनी के मजदूरों को गाली-गलौज देते उनके साथ मारपीट करने लगा और बमबम अपने कमर से पिस्तौल निकाल लिया. पिस्तौल को देख वहां मौजूद कंपनी के मजदूर व कर्मी सभी भागने लगे तो पीछे से उन पर ताबड़-तोड़ फायरिंग करने लगा. कंपनी के कर्मी मजदूर सब वहां से किसी तरह जान बचाकर भाग निकले. लेकिन स्ट्रीट लाइट का सामान लदा दो टेम्पो और एक बाइक वहीं छूट गया. सूचना पर पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और वहां से बमबम उर्फ मनोज यादव को एक पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि इस संदर्भ में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है. घटनास्थल पर स्ट्रीट लाइट का सामान लदे दो टेम्पो और एक बाइक कंपनी के कर्मी को सुपुर्द कर दिया गया है. गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है