15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकनापट्टी छठ घाट पर भक्ति जागरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

छठ पूजा समिति चिकनापट्टी के लोगों को बधाई दी

राघोपुर लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर गुरुवार की रात्रि प्रखंड क्षेत्र के धरहरा पंचायत अंतर्गत चिकनापट्टी गांव स्थित छठ घाट पर भव्य भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद प्रतिनिधि धीरेंद्र यादव, प्रो रविन्द्र चौधरी, शिक्षक सिकेंद्र यादव, सागर यादव, प्रमुख फिदा हुसैन, पैक्स अध्यक्ष गंगा यादव, पंसस अताउर रहमान, विपिन यादव, उप मुखिया पप्पू चौधरी, राजेश यादव आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. कार्यक्रम में चर्चित गायिका कोमल यदुवंशी, अनुप्रिया, जयकृष्ण यादव समेत अन्य कलाकारों के द्वारा छठ गीतों पर पूरी रात प्रस्तुति देते हुए श्रोताओं का खुब मनोरंजन कराया गया. कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन रामसेवक यादव ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते जिला परिषद प्रतिनिधि धीरेंद्र यादव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करना बहुत बेहतर कार्य है, उन्होंने इस तरह की आयोजन पर छठ पूजा समिति चिकनापट्टी के लोगों को बधाई दी. कहा कि अगले वर्ष से छठ घाट का और सौंदर्यीकरण किया जायेगा. यहां आने वाले दिनों में बेहतर छठ घाट के रूप में यह छठ पोखर घाट दिखाई देगा. मौके पर जयप्रकाश चौधरी, अनिल चौधरी, अशोक यादव, प्रभाष यादव, संजय ठाकुर, हेमंत कुमार, अरुण जायसवाल, नवीन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राजू कुमार, रूपेश कुमार, राहुल यादव, अमर कुमार, अजय कुमार, विजय विश्कर्मा, अजय यादव, पप्पू कुमार आदि लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें