प्रसव के 10 मिनट बाद बच्चे की मौत
प्रसव के 10 मिनट बाद बच्चे की मौत
प्रसव पीड़िता को सीएचसी में कराया गया भर्ती, प्रसव के 10 मिनट बाद बच्चे की मौत, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप
छातापुरसीएचसी छातापुर में सोमवार की सुबह जन्म लेने के 10 मिनट बाद बच्चे ने दम तोड़ दिया. वहीं डिलीवरी के बाद अत्यधिक रक्तस्राव के कारण प्रसूता की नाजुक स्थिति बन गयी. बच्चे की मौत और प्रसूता की हालत देखकर परिजनों ने हो हंगामा शुरू कर दिया. परिजन प्रसव कक्ष में ड्यूटी पर रही एएनएम पर चिकित्सीय लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. हंगामे की सूचना पर सोमवार अहले सुबह सीएचसी प्रभारी डॉ नवीन कुमार, थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार सीएचसी पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. जिसके बाद सीएचसी प्रभारी ने रक्तस्राव के चलते प्रसूता में हीमोग्लोबिन की भारी कमी बताया और उसे एंबुलेंस से सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. प्रसूता के परिजनों ने बताया कि प्रसव पीड़ा के कारण मध्य रात्रि साढे 12 बजे सीएचसी पहुंचे थे. जहां पर्ची बनवाकर प्रसव कक्ष गये. जहां प्रसूता एक घंटे तक दर्द से कराहती रही, लेकिन किसी ने सुधि नहीं ली. ड्यूटी पर रही दो एएनएम ने एक घंटे बाद प्रसूता की जांच की और बताया कि चार से पांच बजे डिलीवरी हो जायेगा. इस दौरान कोई भी डॉक्टर प्रसूता की स्वास्थ्य जांच करने नहीं आये. दर्द का दवा देने के लिए जब एएनएम को कहा तो वहां मौजूद गार्ड उनलोगों से उलझ गये. थोडी देर बाद एएनएम ने हीमोग्लोबिन की कमी बताकर रेफर पर्ची थमा दिया. काफी मान मनौव्वल के बाद सीएचसी में ही नार्मल डिलेवरी के लिए एएनएम तैयार हो गयी. नतीजा हुआ कि सुबह पांच बजे बच्चे का जन्म तो हुआ लेकिन करीब 10 मिनट बाद उसकी मौत हो गयी. वहीं प्रसूता का लगातार रक्तस्राव होना शुरू हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है