ऑटो की टक्कर से बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

परिजनों से आवेदन प्राप्त होने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 7:06 PM
an image

करजाईन. करजाईन थाना क्षेत्र के सतपोखरिया के समीप रविवार को एक पांच वर्षीय बच्चे को ऑटो ने कुचल दिया. जिसमें मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई. मृतक 05 वर्षीय विशाल कुमार के पिता तारानंद दास ने बताया कि एनएच 106 के रास्ते काफी तेज गति से करजाईन की तरफ जा रही ऑटो अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में आ कर उसके पुत्र को कुचल दिया. जिससे बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद ऑटो चालक ऑटो छोड़ कर भाग गया. घटना की सूचना पाकर करजाईन थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने घटनास्थल से ऑटो को जब्त कर व लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना के बाद मृतक के माता संजू देवी पिता तारानंद दास का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक बच्चा तीन भाई बहन में सबसे छोटा था. इस बारे में करजाईन थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने बताया कि हरिराहा पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी तारानंद दास के 05 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार का सड़क हादसे में मौत हो गई है. ऑटो के नंबर से ऑटो मालिक का पता लगाया जा रहा है. परिजनों से आवेदन प्राप्त होने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version