नहर में डूबने से नौ वर्षीय बालक की मौत, दूसरा गंभीर
प्रखंड क्षेत्र के मुरली सुपौल उपशाखा नहर में रविवार को एक बालक की डूबने से मौत हो गयी, जबकि दूसरा बालक गंभीर रूप से घायल हो गया
सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के मुरली सुपौल उपशाखा नहर में रविवार को एक बालक की डूबने से मौत हो गयी, जबकि दूसरा बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. थाना क्षेत्र के मुरली पंचायत स्थित वार्ड 09 में 09 वर्षीय हर्ष कुमार, पुत्र विवेक पाठक एवं11 वर्षीय मिथुन कुमार, पुत्र किशोर पाठक आम के बगीचे से आम चुनने गए थे. वापस लौटते समय नहर पार करने के दौरान दोनों बालक गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे. इसी दौरान खेतों में काम कर रहे स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चों को डूबते देखा और तुरंत बचाव का प्रयास किया. हर्ष कुमार को बचाने की कोशिश के बावजूद उसकी मौत हो गई, जबकि मिथुन कुमार को गंभीर हालत में स्थानीय लोगों ने सीएचसी भपटियाही में भर्ती कराया. सीएचसी भपटियाही में डॉ मोहसिन रजा ने हर्ष कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि मिथुन कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया. भपटियाही थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने मृतक हर्ष कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है. मृतक हर्ष कुमार उत्क्रमित मिडिल स्कूल मुरली में कक्षा 05 का छात्र था. उसके तीन बहनें सपना कुमारी, उषा कुमारी, और दीक्षा कुमारी हैं. मां की मृत्यु 05 वर्ष पहले हो चुकी थी. घटना से पिता विवेक पाठक और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है