बाढ़ के पानी में डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
बच्चे के मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों द्वारा बच्चे की इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे
कुनौली. कुनौली वार्ड नंबर 13 पासवान टोला में घर के पीछे खेल रहे एक चार वर्षीय बच्चे की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी अनुसार कुनौली वार्ड नंबर 13 निवासी रामा सादा के चार वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार खेलने के क्रम में बाढ़ के पाने में बने गड्ढे में गिर गया. जिससे वह बेहोश हो गया. आनन-फानन में आस पास के लोगों व परिजनों द्वारा बच्चे को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुनौली ले जाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एनके हिमकर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे के मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों द्वारा बच्चे की इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. हंगामे की जानकारी कुनौली पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस हॉस्पिटल पहुंचकर हंगामा को शांत कराया और मृत बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद मृत बालक के मां व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. थानाध्यक्ष दयानंद महतो ने बताया कि बच्चा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है