बालू खदान के पानी भरे गड्ढे में डूबने से सात वर्षीय मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

थाना क्षेत्र के सिमराही नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 10 स्थित एक अवैध बालू खदान में शनिवार को सात वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गयी

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 9:33 PM

राघोपुर. थाना क्षेत्र के सिमराही नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 10 स्थित एक अवैध बालू खदान में शनिवार को सात वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गयी. जिसके बाद अन्य बच्चों द्वारा घटना की सूचना दिए जाने के बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से उक्त खदान में बच्चे को खोजने में करीब आधे घंटे तक मशक्कत किया, जिसके बाद बच्चे का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान स्थानीय अभिनंदन सादा के सात वर्षीय पुत्र शंभु कुमार के रूप में की गयी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. मृतक की मां सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक शंभु के पिता बाहर रहकर मजदूरी करता है. मृतक की मां घर के आसपास ही खेत में काम करने के लिए गयी थी. इसी क्रम में बच्चा बगल स्थित बालू खदान के पास खेलने के लिए चला गया. जहां उसका पैर फिसलने के कारण वो गहरे पानी में चला गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. बताया कि उक्त खेत में पोपलेन डालकर जितना बालू निकल सकता था, उतना निकाला गया. जिसके कारण वहां करीब 15 से 18 फीट का बड़ा गड्ढा बन गया है. उक्त गड्ढे के चारों तरफ किसी भी तरह का बैरिकेडिंग भी नहीं किया गया है, ताकि बच्चे उस गड्ढे में जाने से बच सके. वहीं ग्रामीणों द्वारा इस घटना की जानकारी सीओ रश्मि प्रिया व थानाध्यक्ष नवीन कुमार को भी दिया गया. घटना को लेकर सीओ रश्मि प्रिया ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर जांच के लिए कर्मचारी को मृतक के घर भेजा गया है. जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद अग्रेतर कार्यवाही की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version