अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पांच वर्षीय बालक जख्मी, रेफर

छातापुर थाना क्षेत्र की धीवहा पंचायत स्थित कचहरी के समीप एसएच 91 किनारे सोमवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 6:26 PM

छातापुर. छातापुर थाना क्षेत्र की धीवहा पंचायत स्थित कचहरी के समीप एसएच 91 किनारे सोमवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी बालक पांच वर्षीय आयुष कुमार वार्ड 05 निवासी मुकेश यादव का पुत्र बताया जा रहा है. दुर्घटना उस वक्त हुई जब आयुष हाइवे किनारे गोबर पाथ रही अपनी मां के पास जा रहा था. इसी क्रम में हाइवे से गुजर रहे चार पहिया वाहन ने उसे ठोकर मार दिया और छातापुर की ओर भाग निकला. हादसे के बाद गंभीर रूप से जख्मी बालक को सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी की हालत नाजुक देखते हुए उसे सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया. बताया जाता है कि हादसे को अंजाम देने वाला वाहन अनियंत्रित था. उसने गलत साइड में जाकर बालक को ठोकर मार दिया और मौके से भाग निकला. जख्मी बालक के दादा गुलाबचंद यादव ने बताया कि बच्चे की स्थिति नाजुक है और उसे सुपौल से पटना रेफर कर दिया गया है. उसका बांया हाथ और पैर टूट गया है. सिर में भी गंभीर चोट रहने के कारण वह अचेतावस्था में है. बताया कि पुलिस को दूरभाष पर सूचना दे दी गयी है. उपचार से लौटने के बाद थाना को आवेदन दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version