ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम में बच्चों ने घुड़सवारी सहित अन्य खेलकूद का लिया आनंद

आरएसएम पब्लिक स्कूल परिसर में दो दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 7:21 PM

सुपौल. आरएसएम पब्लिक स्कूल परिसर में दो दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के सभी वर्ग के करीब 700 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. दो दिवसीय कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला, नृत्य, प्राकृतिक शिल्प, वर्षा नृत्य, तैराकी, पाक कला, योग, घुड़सवारी, फैशन शो, खेल-कूद, कला शिल्प एवं औरीगेमी का आयोजन किया गया. आनंद व उत्साह से भरपूर बच्चों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. सभी विधाओं में अलग-अलग शिक्षक-शिक्षिकाओं के निर्देशन में कार्य संपादित किया गया. सभी बच्चों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गयी थी. बच्चों के उत्साहवर्द्धन के लिए सचिव संजीव नयन गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद यादव, जगदीश प्रसाद यादव, प्रबंध समिति सदस्य एवं मेला समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे. समस्त कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन के लिए प्राचार्य रतीश कुमार एवं समस्त शिक्षिक-शिक्षिकाओं सहित समस्त कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा. विद्यालय प्राचार्य श्री कुमार ने बताया कि बच्चों के बहुआयामी विकास हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भविष्य में अन्य नये-नये विषयों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावे दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम 01 जुलाई एवं 03 जुलाई को आयोजित किया जाएगा. इसमें बच्चों को मधुबनी स्थित मिथिला हाट ले जाया जाएगा. सचिव श्री गुप्ता ने कहा कि शिविर में बच्चों को न केवल मनोरंजन प्रदान किये गये. बल्कि उन्हें विभिन्न महत्वपूर्ण जीवन कौशल भी सिखाए गये. शिविर में कई रोचक और शिक्षाप्रद गतिविधियां आयोजित हुई. जो बच्चों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version