पैरेंट्स टीचर मीटिंग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

बच्चों द्वारा विद्यालय किये गए उत्कृष्ट कार्यों को उनके अभिभावकों को बताया गया

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 5:46 PM

बलुआ बाजार. शिक्षा विभाग के आदेश के बाद छातापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय चैनपुर के प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में शनिवार को पीटीएम कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर अर्द्धवार्षिक परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले स्कूली बच्चों के बीच प्रगति पत्र वितरित किया गया. साथ ही विद्यालय के शिक्षकों ने सभी वर्ग के बच्चों को उसके उत्कृष्ट कार्य एवं अन्य गतिविधियों में बेहतरीन कार्य को लेकर अलग-अलग प्रगति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया. विद्यालय में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों के अभिभावकों को भी प्रोत्साहित किया गया. इस बाबत प्रधानाध्यापक श्री सिंह ने बताया कि विभागीय आदेश के बाद यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमे बच्चों को उसके उत्कृष्ट कार्य को लेकर प्रशस्ति पत्र दिया गया. साथ बच्चों के अभिभावकों को भी बुलाया गया था. बच्चों के द्वारा विद्यालय किये गए उत्कृष्ट कार्यों को उनके अभिभावकों को बताया गया. ताकि वे अपने बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करें. मौके पर अर्चना कुमारी, रितु कुमारी, मो नईमुल्ला, संगीता कुमारी, अशोक कुमार मंडल, फरजाना परवीन, कुमोद राजन, कंचन भारती, तुषार कुमार, राजू कुंवर, विजेंद्र कुमार विमल, प्रवीण कुमार, सुभाष माइकल, विवेकानंद विवेक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version