बच्चों को कराया विभिन्न स्थलों का भ्रमण
स तरह के भ्रमण से बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिलता है
करजाईन. राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के फकीरना चौक स्थित शिशु निकेतन विद्यालय के बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया. विद्यालय के संरक्षक मनोज झा, निदेशक पंकज झा, प्राचार्य अमर ठाकुर, मोतीपुर पैक्स अध्यक्ष राजकुमार सिंह, समाजसेवी ज्योतिष झा उर्फ लावलु झा ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों के दल को रवाना किया. इस दौरान निदेशक पंकज झा ने बताया कि बच्चों को विभिन्न ऐतिहासिक तथा पौराणिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह के भ्रमण से बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिलता है. साथ ही इससे बच्चों में एक नई ऊर्जा भी आती है. शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों का बौद्धिक तथा मानसिक विकास होता है. साथ ही महत्वपूर्ण स्थलों के बारे में जानकारी भी मिलती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है