13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को सिखाया जायेगा क्रिकेट का गुर, बेटियों को दी जायेगी नि:शुल्क ट्रेनिंग

अब क्रिकेट प्रेमी जिला स्तर पर भी क्रिकेट एकेडमी की मांग कर रहे हैं. युवाओं की इसी मांग को देखते हुए अब सुपौल जिले में भी पहली बार क्रिकेट एकेडमी की शुरूआत होने जा रही है

सुपौल. क्रिकेट को संभावनाओं का खेल कहा जाता है. आज के इस नये दौर में क्रिकेट में भी कई संभावनाएं हैं. इसमें जाने के बाद युवा अपने कैरियर को एक बेहतरीन विकल्प दे सकते हैं. हाल ही में इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप जीत कर देश का नाम रौशन किया. उसके बाद से क्रिकेट प्रेमियों की संख्या और भी बढ़ गयी है. अब क्रिकेट प्रेमी जिला स्तर पर भी क्रिकेट एकेडमी की मांग कर रहे हैं. युवाओं की इसी मांग को देखते हुए अब सुपौल जिले में भी पहली बार क्रिकेट एकेडमी की शुरूआत होने जा रही है. जिसमें योग्य और राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जायेगा. आगामी 04 अगस्त को जिला मुख्यालय स्थित आउटडोर स्टेडियम में ब्राइट क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ किया जायेगा और इसी दिन से प्रथम बैच की शुरूआत की जायेगी. क्रिकेट में कैरियर बनाने के इच्छुक लड़के-लड़कियां इस एकेडमी में आकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. जिसमें बीसीसीआई लेवल ए सर्टिफाइड कोच द्वारा प्रोफेशनल तरीके से ट्रेनिंग मुहैया करायी जायेगी और प्रैक्टिस के बाद सभी खिलाड़ियों के खेल का वीडियो एनालाइसिस भी किया जायेगा. जिसमें हर बिंदुओं पर ध्यान देते हुए उनकी कमियों को दूर करते हुए उन्हें एक अच्छा क्रिकेटर बनाने का कार्य किया जायेगा. सबसे अच्छी बात यह है कि कोच द्वारा बच्चों को न्यूट्रिशन गाइडेंस भी उपलब्ध करायी जायेगी. ताकि बच्चे शारीरिक रूप से भी स्वस्थ और मजबूत रहे. इसके अलावा ओपेन नेट प्रैक्टिस व बॉलिंग मशीन की सुविधा भी क्रिकेट एकेडमी में मौजूद रहेंगे. सबसे अच्छी बात यह है कि इस क्रिकेट एकेडमी के माध्यम से जिले की बेटियों को नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जायेगी. ताकि यहां की बेटियां राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेल कर अपनी प्रतिभा के माध्यम से जिले का नाम रौशन करें. ब्राइट क्रिकेट एकेडमी में रजिस्ट्रेशन की शुरूआत हो चुकी है. हेड कोच के रूप में बीसीसीआई लेवल वन के जिशान वासी व गेस्ट कोच रणजी प्लेयर कुंदन गुप्ता, रणजी प्लेयर चिरंजीवी ठाकुर व केशव कुमार रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें